Bikaner update

बीकानेर ; अब प्रसूताओं को नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी, सींगी परिवार बनाएगा कॉटेज

अब प्रसूताओं को नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी, सींगी परिवार बनाएगा कॉटेज

बीकानेर

पीबीएम अस्पताल। - Dainik Bhaskar

पीबीएम अस्पताल।

बीकानेर | पीबीएम अस्पताल का जनाना अस्पताल जहां प्रतिदिन 60 से 70 डिलीवरी होती है और यहां अस्पताल निर्माण के समय से ही गंभीर प्रसूताओं एवं उनके नवजात को रखने के लिए कॉटेज का निर्माण करवाया गया था ताकि उनको आवास संबंधी कोई असुविधा न हो लेकिन लगभग एक दशक पहले इन कॉटेज को हटा दिया गया था। प्रसूताओं की परेशानियों को देखते हुए भामाशाह सींगी परिवार के किसनलाल सींगी एवं श्रीराम सींगी ने लगभग 32 कॉटेज का निर्माण करवाने के लिए सहमति पत्र सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी को सौंपा।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी, जनाना अस्पताल विभागाध्यक्ष स्वाति कोचर एवं डॉ. जितेन्द्र आचार्य ने कॉटेज कि आवश्यकताओं को देखते हुए सींगी परिसर को कॉटेज निर्माण के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में जनाना अस्पताल में कॉटेज निर्माण की आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी। सींगी परिवार की ओर से बीकानेर संभाग एवं अलग-अलग राज्यों से आने वाली प्रसूताओं के सुविधार्थ कॉटेज का निर्माण करवाकर राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »