
बीकानेर।राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी तकनीशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) व अखिल राजस्थान लेबोरेटरी तकनीशियन कर्मचारी संघ बीकानेर के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी ,अध्यक्ष अजय किराडू (कॉलेज) महावीर प्रसाद सारस्वत (DMHS) ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत को लैब तकनीशियन सन्वर्ग के पदनाम परिवर्तन करने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है । अब लैब टेक्नीशियन सन्वर्ग में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,सीनियर लैब टेक्नोलॉजिस्ट, लैब टेक्निकल अफसर, मेडिकल लेबोरेटरी अधीक्षक पदनाम होंगे।



Add Comment