Bikaner update

प्री- डीएलएड के प्रवेश पत्र जारी:लेवल वन टीचर बनने की योग्यता के लिए छह लाख कैंडिडेट्स दे रहे हैं प्री -एग्जाम

प्री- डीएलएड के प्रवेश पत्र जारी:लेवल वन टीचर बनने की योग्यता के लिए छह लाख कैंडिडेट्स दे रहे हैं प्री -एग्जाम

बीकानेर

शिक्षा विभाग ने सोमवार को प्री- डीएलएड एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिसका प्रिंट लेकर कैंडिडेट को सेंटर पहुंचना होगा है। प्रिंट वो ही कैंडिडेट ले सकेंगे, जिनको पासवर्ड आवंटित किए गए हैं।

प्री -डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 के समन्वयक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि 28 अगस्त को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर में 2521 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 6 लाख 19 हजार 063 केंडिडेट्स को ऑनलाइन एडमिशन कार्ड जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड से अधिकृत वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर आने वाली किसी भी तकनीकी समस्या के लिए संभागवार हेल्पलाइन नम्बर पोर्टल पर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट लेकर उसमें दिये गये सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। किसी तरह की त्रुटि रहने पर सेंटर पर एग्जाम के लिए प्रवेश देने में दिक्कत हो सकती है।

इसलिए महत्वपूर्ण ये कोर्स

डीएलएड योग्यता रखने वाले कैंडिडेट ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लेवल वन के टीचर्स बन सकते हैं। ऐसे में इस कोर्स को अब ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। पूर्व में बीएड योग्यताधारी भी लेवल वन के टीचर बन जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »