Bikaner update

राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा का वार्षिक प्रतिभा सम्मान 2023 सम्पन्न


अपना रास्ता स्वयं निर्धारित कर आगे बढना ही प्रतिभा का परिचायक होता है। -हरीश बी शर्मा
बीकानेर।राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा का वार्षिक प्रतिभा सम्मान 2023 का आयोजन प्रधान कार्यालय शिव शक्ति सदन, बीकानेर के स्व. प्रेमरतन सभागार में आयोजित किया गया । पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. देवकृष्ण कौशिक को समर्पित इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की होनहार 215 मंे से बीकानेर संभाग की 110 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । मंच पर विराजित पोकरण निवासी नारायण शर्मा, जयपुरवासी डॉ. सोमकांत भोजक, पार्षद अनामिका शर्मा, युवाकथाकार, लेखक व वरिष्ठ पत्रकार हरीश बी शर्मा, शिक्षा कोष संयोजक पुरूषोत्तम लाल सेवक, प्रांतीय अंध्यक्ष सत्यदीप शर्मा व वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।

इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप के सद्य प्रकाशित राजस्थानी हाइकु संग्रह ‘‘लोही झराण आभो’’ का समाज गंगा के समक्ष लोकार्पण किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलते हुए समाज के युवा साहित्यकार, चिंतक हरीश बी शर्मा ने अपने उत्प्रेरणा व्याख्यान में छोटे-छोटे संवाद उद्धरणों से प्रेरणा संबोधि के माध्यम से बच्चों को प्रगतिपथ वरण करने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा की हर विधार्थी को खुद तय करना है कि वो स्वयं को स्थापित करने का हौसला ख्ुद करे, यही सफलता का प्रथम सूत्र है। जीवन को सिर्फ सफल बनाना ही लक्ष्य नहीं होकर सफल होने के साथ सार्थक बनाना ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से पधारे शिक्षाविद डॉ. सोमकांत भोजक ने कहा कि बच्चे समाज की रीढ होते हैं। उनका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना ही उन्नत सामाजिक परिदृश्य स्थापित करता है। सामाजिक व्यवस्था का भी उतरदायित्व बनता है कि वो समाज में उभरती प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान कर उनको प्रोत्साहित करें। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष सत्यदीप ने कहा कि समाज का स्वरूप बरगद का पेड़ जैसा होना चाहिए जिसकी जड़े पोषण कर डालियों को पुष्ट करती है। बरगद की पुष्ट डालियां पूर्ण मनोयोग से जुटकर तन्यता से ऊर्जा ग्रहण करती हुई जड़ो में बदलकर पूरे बरगद को संबल देती है । उन्होने कहा कि बबूल के पेड़ की तरह ना बने जो कांटे बिखेर कर पीड़ा पहुंचाने का कार्य करें। सामाजिक सेवा में उच्च शिक्षा से जुड़े सामाजिक पुरोधा व भामाशाहों महेश भोजक, दुर्गादत्त भोजक, सूर्य प्रकाश शर्मा, बजरंग लाल सेवग, आर के शर्मा, बंधु ट्रस्ट के सी के शर्मा और अपनी शैक्षिक प्रतिभा का परचम समाज के आकाश मे फहराने वाले उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों का सम्मान उनको प्रमाणपत्र एवं प्रतिभा स्मृति चिह्न देकर महासभा मंच के गणमान्य जनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिलीप भोजक, रामेश्वर लाल शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, मनोज शर्मा-कोच साहब, पार्षद दूलीचंद, कांता भोजक, कंचन सेवग, राजीव भोजक, योगेश शर्मा, मनसा महाराज, राजेश शर्मा, नीलेश, लोकेश सहित सहित 300 से अधिक बीकानेर संभाग के सामाजिक बंधुओं ने अपनी सहभागिता का निर्वहन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवशक्ति परिवार का अदृशित सहयोग व समर्पित महासभा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का मानसिक व शारीरिक सहयोग भी उल्लेखनीय रहा। प्रतिभा सम्मान स्मृतिचिन्ह सहयोग यशो-लक्ष्मी स्मृति संस्थान श्रीडूंगरगढ व प्रमाणपत्र हेतु सहयोग शिक्षा संयोजक पुरूषोतम लाल सेवक का रहा। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंशु भारती व महासचिव संजय शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन आर के शर्मा ने किया ।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »