Bikaner update

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल अंतिम चरण में पहुंची ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता, मंगलवार को होगा समापन


बीकानेर, 21 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लाॅक स्तरीय मुकाबले अब तक अंतिम चरण मंे पहुंच गए हैं। सोमवार को अनेक प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले हुए। ब्लाॅक स्तरीय खेलों का समापन मंगलवार को होगा। सोमवार को भी खेलों के प्रति उत्साह नजर आया। बीकानेर ब्लाॅक में कबड्डी महिला में गुसाईसर की टीम विजेता और पलाना उपविजेता रही। वहीं कबड्डी पुरूष का ब्लाॅक स्तीय खिलाब गुसाईसर को हराकर रिड़मलसर ने जीता। खोखा महिला में तेजरासर विजेता और केसरदेसर उप विजेता रही। फुटबाॅल महिला में मालासर विजेता और बदरासर उप विजेता रही। फुटबाॅल पुरूष में गाढ़वाला ने मालासर को, क्रिकेट महिला में कालासर ने नापासर को, वाॅलीबाल महिला में बरसिंहसर ने रायसर को, वाॅलीबाॅल पुरूष में बरसिंहसर ने लालमदेसर तथा शूटिंगबाॅल पुरूष में केसरदेसर ने स्वरूपदेसर को हराया। वहीं क्रिकेट पुरूष और रस्साकस्सी महिला के मुकाबले मंगलवार को होंगे। इस दौरान राजेंद्र व्यास, अजय सिह बीठू,राजेश सेवग, मालचंद ओझा,राजा, बाबूलाल मेघवाल,विजय लक्ष्मी, मधु गहलोत, असगर अली, खींयाराम, उपासना परिहार, किशोर सिंह आदि शारीरिक शिक्षकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का समन्वय किया। मंगलवार के मैच प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होंगे।


जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिले भर में ब्लाॅक स्तरीय खेलों का समापन मंगलवार को होगा। इस दौरान विजेता टीमों को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय समापन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस स्तर की विजेता टीमें 1 से 6 सितम्बर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगी।

Topics

Translate:

Google News
Translate »