Bikaner update RAJASTHAN POLICE

सडक सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता का चलाया अभियान: शहर के स्कूलों में विद्यार्थी चौपाल का आयोजन कर विद्यार्थियों को किया जागरूक

जागरूक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, साईबर सुरक्षा की दी गयी जानकारी महिला हेल्प गरीमा हैल्प लाईन के बारे में किया जागरूक

सोशल मिडिया के उपयोग में सावधानी बरतने के की दी गयी जानकारी

बीकानेर। श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर एवं श्रीमति तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार शहर के स्कूलों में विद्यार्थी चौपाल का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक करने तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने से होने वाले सड़क हादसों मैं कमी लाने के लिये यातायात पुलिस बीकानेर की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, साईबर सुरक्षा. महिला गरीमा हैल्प लाईन” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान दिनांक 21.08.2023 को स्वामी आरएन सि. सै. स्कूल करनी नगर बीकानेर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्री अनिल चिन्दा उप निरीक्षक यातायात द्वारा विद्यार्थियों को साईबर क्राईम का तरीका व बचाव के उपाय महिला हैल्प गरीमा हैल्प लाईन व यातायात नियमों के पालन एवं एवं सड़क सुरक्षा, सोशल मीडिया पर अनावश्यक कमेन्ट नहीं करनें फोटो नहीं लगाने, इन्टरनेट का उपयोग अध्यन में सही इस्तेमल करने, वुमैन सुरक्षा के बारे में व साईबर क्राईम से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री अनिल चिन्दा उनि में स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापको को सरल तरीके से विस्तार पूर्वक जीवन सुरक्षा हेलमेट तथा सीट बेल्ट का सदैव उपयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करने, सडक सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने एवं यातायात के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। विद्यार्थी का लाइसेंस बनवान सड़क सुरक्षा से संबंधित साइन बोर्ड के बारे में भी बताया गया, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के समय दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति

की मदद कर किसी व्यक्ति का जीवन बचाने तथा अच्छा मददगार बनने तथा इसमें किसी प्रकार की कानूनी बाधा नहीं आती तथा मददगार व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना से सम्मानित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। श्री अनिल चिन्दा द्वारा स्कूल के कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों तथा छात्राओं को साईबर क्राईम, सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई एवं विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर प्रथम 10 विजेता छात्रों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के लिये स्कूल संचालक द्वारा यातायात पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Topics

Translate:

Google News
Translate »