ministry of youth affairs and sports

स्वावलंबी भारत अभियान व सेंट विंसेंट पेलोटी कॉलेज की ओर से उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का हुआ आयोजन

रायपुर। विश्व उद्यमिता दिवस के मौके पर आज स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांत महिला सह समन्वयक सुमन मुथा ने कहा कि भारत को यदि विश्व में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना है तो इसके लिए उद्यमिता को अपनाना बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि उद्यमिता से न केवल कोई व्यक्ति अपने लिए रोजगार पैदा कर सकता है बल्कि अपने साथ बहुत से अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकता है।

इस अवसर पर स्वावलंबी भारत की रायपुर महानगर महिला कार्य प्रमुख तूलिका पांडे ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी साझा की। इससे पहले सैंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे ने स्वागत भाषण देते हुए उद्यमिता के महत्व की चर्चा की। कार्यक्रम में राजधानी के दो सफल उद्यमियों रतन अग्रवाल और मनीष अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में ज़िला रोज़गार सृजन केन्द्र के व्यवस्थापक अनुग्रह पांडे, स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अश्विन प्रभाकर, कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ पद्मा गौरी तथा प्रबन्ध विभाग की प्रमुख डॉक्टर प्राची सिंह ,छात्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »