Bikaner update Rajasthan Gov news

गुड टच बैड टच” विषयक दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न


बीकानेर। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की अभिनव पहल सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के तहत जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा जिले भर के विद्यालयी शिक्षकों हेतु रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में आयोजित “गुड टच बैड टच” विषयक दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आज समापन समारोह हुआ जिसमें पांचू खाजूवाला लूणकरणसर एवं श्री डूंगरगढ़ के संभागियों ने भाग लिया। अतिरिक्त निर्देशक श्री अशोक कुमार मीणा ने प्रशिक्षण के प्रथम एवं द्वितीय दोनों चरण को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों को शारीरिक उत्पीड़न से सुरक्षा हेतु 26 अगस्त को सभी विद्यालयों में “गुड टच बैड टच” का प्रशिक्षण देने के लिए सम्भागियों को प्रेरित किया। एडीपीसी गजानंद सेवग एवं प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पूर्ण संभाग के विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में सहयोग प्रदान कर सकेगा। विभाग द्वारा जयपुर से प्रशिक्षित जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों की टीम द्वारा उक्त दो दिवस में पाँच चरणों मे यह प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक हेमेन्द्र बाना ने प्रशिक्षण की आवश्यकता, श्रीमती रेखा चौधरी, उदासर ने गुड टच की अवधारणा को स्पष्ट किया। चेतना स्वामी ने बेड टच, कामिया खत्री ने बचाव हेतु उपाय एवं उषा गहलोत ने चाइल्ड हेल्प लाईन न. के बारे मे संभागियों को अवगत करवाया। जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक टीम का कार्य सराहनीय रहा। रेखा चौधरी ने प्रशिक्षण में उपयोगी आवश्यक चार एलैक्सी चार्ट की उपयोगिता को स्पष्ट किया।

Topics

Translate:

Google News
Translate »