Bikaner update

होम्योपैथिक फर्टिलिटी क्लिनिक द्वारा निःशुल्क कैम्प का आयोजन


बीकानेर ।
होम्योपैथिक फ़ार्टिलिटी क्लिनिक द्वारा 20 अगस्त रविवार को निःशुल्क कैम्प डॉ मिर्ज़ा होम्यो क्लिनिक, 10/52 मुक्ता प्रशाद कॉलोनी मे डॉ यासीर मिर्ज़ा के निर्देशन मे आयोजित किया गया। जिसमे लगभग 148 महिला मरीज़ो ने लाभ लिया कैंप मे डॉ रुबीना मिर्ज़ा ने महिलाओं से संबंधित रोगों के बारे जागरूक किया और होम्योपैथी से असाध्य रोगो को पूर्ण रूप से सही हो सकने के तथ्य भी दिये ।
कैंप मे फ्री दवाई, कुछ फ्री जाँचे, कुछ न्यूनतम दर पर जाँचे करवा कर मानव कल्याण के कार्य किए गये ।
कैंप मे डॉ तमन्ना, डॉ यामिनी, डॉ चारुल, डॉ पूजा, डॉ फ़रहत, डॉ शालिनी, डॉ तनीषा, शुक्ला रॉय, साजिद और इनायत ने अपनी सेवाइये दी !

Topics

Translate:

Google News
Translate »