Bikaner update Rajasthan update

35 दिनों से चल रहे नर्सों के प्रदर्शन में पिछले 7 दिनों से 2 घंटे का टोकन स्ट्राइक , 25 अगस्त को राजधानी घेराव का एलान

बीकानेर।नर्सेज विगत 35 दिनों से कर रही है सांकेतिक धरना प्रदर्शन ओर पिछले 7 दिनों से 2 घंटे का टोकन स्ट्राइक करके सरकार को बताना चाहते हैं की सरकार हमारी 11 सूत्री मांगों पर विचार करे ओर जल्द से जल्द सहमति दर्ज करे अन्यथा प्रदेश की नर्सेज को मजबूरन सड़को पर उतरना होगा ओर 25 अगस्त को राजधानी घेराव होगा उससे पहले हम चाहते हं की राज्य के मरीज परेशान ना हो राज्य सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों पर सहमति दे आज के प्रदर्शन में महिपाल चौधरी, धन्नाराम नैण,अब्दुल वाहिद, साजिद परिहार,श्रवन वर्मा, श्रवण बिश्नोई, सुशील यादव,रबनवाज, आदि नर्सेज उपस्थित रहें।

Topics

Translate:

Google News
Translate »