Bikaner update

ऊर्जा मंत्री ने 4.30 करोड रुपए के लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास


निर्माण कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा हो-ऊर्जा मंत्री भाटी
बीकानेर, 23 अगस्त। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को डीएमएफटी योजनान्तर्गत एनएच 11 से ग्राम चानी तक 4.5 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण तथा नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 
इस कार्य को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 4.5 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सड़क के निर्माण से ग्राम चानी के लोगों को यातायात समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से बजरी, खनन एवं प्लांट के भारी वाहनो के आवागमन से यह सड़क जाम रहती थी, इसके मद्देनजर सड़क का चौड़ी कर इसका नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य तय समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य करवाकर गांवों को शहर के मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में आमजन को अवगत करवाया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। राज्य सरकार ने गांवों में बिजली पानी तथा सड़को सहित बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ किया है। इससे आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठा है।
इस अवसर पर झंवरलाल सेठिया, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग संजय चौधरी, ओम प्रकाश सेन जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर,कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष हजारीराम गेदर, सुंदरलाल राठी, सरपंच भाइयों की बस्ती चंदू राम, खेमाराम मेघवाल, सरपंच छेलु सिंह, पंचायत समिति सदस्य रतनलाल मेघवाल, सरपंच चानी कृष्णा राम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य रतन लाल मेघवाल, भंवर सिंह,पंचायत समिति सदस्य अमोलख राम, सत्तार खान गेन सिंह सांखला आदि उपस्थित थे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने विधिवत्त पूजा अर्चना कर सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »