Bikaner update

विकसित राजस्थान 2030 के लिए बीकानेर में बनेगा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विजन डॉक्यूमेंट स्वास्थ्य विभाग सभी स्टेकहोल्डर्स से करेगा संवाद

बीकानेर, 23 अगस्त। 2030 में विकसित राजस्थान के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य परिदृश्य के लिए विजन डॉक्युमेंट 2030 तैयार करेगा। 2030 तक चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमे का आधारभूत ढांचा, मानव संसाधन, स्वास्थ्य सेवाएं, योजनाएं तथा सर्विस डिलीवरी जैसे मुद्दों पर स्वास्थ्य से संबंधित स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद कर यह दस्तावेज तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के काउंसलिंग सभागार में बीकानेर संभाग स्तरीय व जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा बीकानेर जोन के उपनिदेशक के डॉ राहुल देव हर्ष ने बताया कि संवाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टेकहोल्डर्स शिरकत करेंगे। यह आयोजन संभागीय आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता व जिला कलेक्टर की मौजूदगी में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा जिसमें बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिले के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य भवन में संबंधित अधिकारियों की बैठक का भी आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत स्वास्थ्य के वर्तमान ढांचे और उपलब्धियों का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इसके बाद सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा 2030 में विकसित राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल पर अपनी अपनी राय वाचन व लिखित में प्रदान की जाएगी। जिसका संकलन कर विजन दस्तावेज तैयार किया जाएगा। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि स्टेकहोल्डर्स में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, फोगसी,  रोटरी क्लब, निजी अस्पताल, योग संस्थान, मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन, पैरामेडिकल एसोसिएशन, कर्मचारी संगठन, सिविल सोसाइटी संगठन, महिला संगठन, जिले के प्रबुद्ध जन एवं प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »