बीकानेर 23 अगस्त। राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य के बिजली संकट पर बयान जारी करते हुए कुप्रबंधन का आरोप लगाया है ।उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रशासनिक अकर्मण्यता का आरोप लगाया है ।शेखावत ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री पांव पर पांव धरे बैठे हैं और प्रशासनिक अमले पर उनका नियंत्रण समाप्त हो गया है ।पूरा राज्य पिछले 10 दिनों से बिजली संकट से जूझ रहा है राज्य के सात थर्मल पावर स्टेशन बंद पड़े हैं और जो चालू है उनमें उपयोग लिया जा रहा कोयला घटिया क्वालिटी का है , जिसके चलते पूरा उत्पादन नहीं हो पा रहा है । इसके साथ ही हड़ताल पर गए निगम के कर्मचारियों से बात करने में भी सरकार बुरी तरह से विफल रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि फसल के मौके पर अब जब किसान को बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत थी ऐसे हालात में राज्य में बिजली संकट के लिए सरकार का प्रशासनिक ढांचा जिम्मेदार है जो की पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । मुख्यमंत्री जी अपना राज बचाने के चक्कर में प्रशासनिक कामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं उसी का नतीजा है कि राज्य में भयानक बिजली संकट बना हुआ है ।
सरकार एक तरफ तो फ्यूल सरचार्ज माफ करने और 200 यूनिट बिजली माफ करने की थोथी घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी तरफ आम उपभोक्ता को, किसान को और उद्योगों को बिजली नहीं मिल रही है।
सादर प्रकाशनार्थ



Add Comment