Bikaner update

बिजली बिलों में बढ़ोतरी अघोषित कटौती के साथ कई बिंदुओं को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल और BKCEL अधिकारियों से तीन घंटे चली वार्ता।

सरकार व बिजली कंपनी की मनमानी सहन नही करेंगे जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन करेंगे – विजय आचार्य

प्रेस नोट– भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में निजी बिजली कंपनी BKCEL के दफ्तर में सीओओ जयंत चौधरी से मिलकर ज्ञापन दिया और बिजली जिसमे बिजली कंपनी की अनियमितता को लेकर 3 घंटे तक वार्ता हुई जिसमे प्रमुख रूप से जो वादे कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जनता से किए जिसमे सरकार ने कहा हमारी सरकार आएगी तो बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नही की जाएगी उसके बावजूद पिछले साढ़े चार साल में 7 बार बढ़ोतरी कर जनता के साथ खिलवाड़ किया है बिजली कंपनी द्वारा रोज 4 से पांच घंटे अघोषित कटौती की जा रही है जिससे आमजन की रातों की नींद और व्यवसाय ठप हो चुका है जिससे आमजन त्रस्त है वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री के नाम पर आमजन को शर्तो में बांध दिया गया हैं जिससे एक गरीब व्यक्ति ऑफिसों के चक्कर निकालते हुए भटक रहा है किसी व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा है सरकार व कंपनी द्वारा गरीब व्यक्ति का मजाक बनाया जा रहा है फ्यूल चार्ज के नाम पर दोगुना पैसा उपभोगता से वसूला जा रहा है बिजली खराब होने या कोई समस्या होने पर बिजली कंपनी द्वारा टोल फ्री नंबर दिए गए है उन पर कई बारी फोन नही उठाया जाता हैं तो कई बारी एक दूसरे पर डालकर टाल दिया जाता है जिसके लिए आमजन दर दर भटकता है समाधान नहीं होता है जबरन नए मीटर के नाम पर अक्सर जबरन मीटर चेंज किए जाते है विजिलेंस के नाम पर आमजन को धमकाया जाता है फिर उनसे मनमानी वसूली की जाती है इन मुद्दों पर वार्ता हुई कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस विषय पर सरकार से वार्ता करने की बात कर हल निकालने को बात हुई।
शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने आज की वार्ता में बिजली कंपनी के अधिकारियों को दो टूक में कहा आज हम शालीनता से वार्ता कर रहे है राज्य सरकार और बिजली कंपनी की मनमानी किसी भी हाल में सहन नही करेंगे सरकार द्वारा जो भी वादे घोषणा पत्र में किए गए उनकी हवा निकल गई और आमजन अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है आज जिन बिंदुओं पर वार्ता हुई अगर उसके बाद भी कंपनी द्वारा अनियमितता देखने को मिली तो बर्दास्त नही किया जाएगा और आगामी दिनों में जन आंदोलन किया जाएगा। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा अघोषित बिजली कटौती पर अधिकारियों को कहा बिजली कटौती होने पर कंपनी द्वारा जेनरेटर द्वारा बिजली देना सरकार को कंपनी के करार में शामिल है फिर भी उपभोक्ता को बिजली कटौती के नाम पर परेशान किया जा रहा है। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, रमजान अब्बासी, भूपेंद्र शर्मा, जिला मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत उपस्थित रहे।

Topics

Translate:

Google News
Translate »