Bikaner update

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय,बीकानेर में ‘राजस्थान मिशन 2030 प्रगति के संबंध में हितधारकों के साथ गहन परामर्श कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय,बीकानेर
में आज दिनांक 25.08.2023 को राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘राजस्थान मिशन 2030 प्रगति के संबंध में हितधारकों के साथ गहन परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के IQAC के संयोजक,पूर्व छात्रा परिषद, NCC,महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी NSS कार्यक्रम अधिकारी, NSS स्वयंसेवक, स्थानीय शिक्षाविद व प्रबुद्धजन समस्त संकाय सदस्य अभिभावक व महाविद्यालय के समस्त नियमित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. इन्दिरा गोस्वामी ने सर्वप्रथम सभी का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की इस पहल पर प्रकाश डाला। डॉ.इन्दिरा गोस्वामी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों संभावनाओं व सरोकारों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मंजू मीणा ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे महत्वपूर्ण परिवर्तनों व नवाचारों पर चर्चा करते हुए महाविद्यालयों में पर्याप्त मानव संसाधन तथा भौतिक संसाधनों की उपलब्ध करवाए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अजन्ता गहलोत ने महाविद्यालयों में छात्राओं के सम्पूर्ण विकास एवं मार्गदर्शन हेतु मनोवैज्ञानिक सलाहकार की आवश्यकता एवं पाठ्यक्रमों को अद्यतन किये जाने का सुझाव दिया। छात्रा
ममता नायक , सान्या भाटी, कनुप्रिया और देवा श्री ने भी हैकिंग, अभिभावकों को जागरूक करने एवं पुस्तकालय सुविधा बढ़ाने की बात कही। संकाय सदस्य प्रोफेसर असित गोस्वामी, रजनी शर्मा, रीना साहा ,नीलोफर कोहरी और सुनीता बिश्नोई ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभाग प्रभारी, समस्त समिति प्रभारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए l
प्रो मोनिका खेत्रपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »