Bikaner update SOCIAL WELFARE

टीम ऑवर फॉर नेशन: बड़े कॉर्पोरेट संस्थान ,बड़े अधिकारी ,जुड़ने लगे सामाजिक सफाई अभियान से


बीकानेर। निदेशालय राजस्थान राज्य अभिलेखागार एवं टीम ऑवर फॉर नेशन का लगातार दूसरे रविवार सयुंक्त सफाई अभियान चलाया हुआ।
राज्य अभिलेखाकार विभाग के प्रांगण में रविवार को पुनः सफाई अभियान चलाया गया . इस अभियान में विभाग के लगभग सभी अफसर एवं कर्मचारीयो ने टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ मिलकर कार्य किया . आज टीम ऑवर फॉर नेशन में SBI लाइफ के वरिष्ठ जोनल मैनेजर राहुल शर्मा ,नई इंडिया इन्शुरन्स के वरिष्ठ मंडल मैनेजर तिलक राज खुराना , कपिला शर्मा
,HDFC बैंक JNV में प्रबंधक सुरभी शर्मा ,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह ,HDFC लाइफ से एरिया मैनेजर नवीन शर्मा , डॉ विशाल मालिक , CA वसीम राजा , CA सुधीश शर्मा ,एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी ,रामहंस मीणा , भवानी सिंह राजपुरोहित , अरुण चम् , राकेश गुज्जर ,शनिला खान ,वंदना शर्मा , दीपा सिंह ,सोनी शर्मा ,गौतम ,टीम ऑवर फॉर नेशन के संस्थापक सदस्य सुशिल यादव , डॉ आदित्य सहल, दिनेश चारण , राजू ड्रेसर , अंश अरोरा के साथ श्री रामेश्वर बैरवा, सहायक निदेशक
डॉ दिलीप कुमार कार्यालय अध्यक्ष
श्री यतीन सोईन प्रोग्रामर
श्री जगदीश कुमार तिवारी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
श्रीं मुकेश खडगावत सहायक प्रोग्रामर
श्री गिरधारी सुथार निजी सहायक द्वितीय
श्री इन्द्र कुमार निमोरिया, श्री अब्दुल हाकिम, श्री सुभाष भदरेचा, डॉ मनीष मोदी, वरिष्ठ सहायक
श्री मंगलाराम गोदारा, विभागीय केयरटेकर
श्री गिरिवरधारी व श्री होशियार सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल थे ।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »