Rajasthan update

डूडी के स्वास्थ्य को लेकर नया अपडेट, हेल्थ बुलेटिन जारी

जयपुर।राजस्थान एग्रो बोर्ड के चैयरमेन रामेश्वर डूडी का एसएमएस अस्पताल में चल रहे ऑपरेशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। एसएमएस के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा ने बताया कि ब्रेन से ब्लड क्लाट निकाल दिया गया है। यह क्लाट बड़ा था। इसके अलावा डेमेज पार्ट को भी कुछ रिकवर कर लिया गया है। लेकिन ऑपेरशन के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर ब्रेन में डेमेज पार्ट के बाद ब्रेन कितनी रिकवरी हो पाएगी। इस दौरान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व उनके परिजन अस्पताल में जमे हुए है। इस मौके पर उपराष्टपति जगदीप धनकड, मंत्री महेश जोशी सहित अनेक मंत्री भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे है। गौरतलब रहे कि कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी (60) को ब्रेन हेमरेज हुआ है। नेता प्रतिपक्ष रहे डूडी को पहले मानसरोवर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के सीनियर्स डॉक्टर्स की सलाह पर एसएमएस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। यहां उनकी सर्जरी की गई। इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी डूडी को देखने मानसरोवर के हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर्स और डूडी के परिजनों से भी उनकी सेहत की जानकारी ली। डॉक्टरों के अनुसार डूडी के ब्रेन की मिडलाइन में 17MM का डैमेज हुआ है। मुख्यमंत्री ने डूडी की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत नासाज है। डूडी के परिजनों ने बताया- आज सुबह 9 बजे वह घर पर अचेत होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें मानसरोवर के मंगलम हॉस्पिटल में लाया गया। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद राजस्थान के टॉप डॉक्टर्स की टीम को बुलाया गया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »