Bikaner update

कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी के हालात अभी क्रिटिकल:आपरेशन के बाद से हैं कोमा में, बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचे समर्थक, बीकानेर में पूजा पाठ

कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी के हालात अभी क्रिटिकल:आपरेशन के बाद से हैं कोमा में, बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचे समर्थक, बीकानेर में पूजा पाठ

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की स्थिति अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है। डॉक्टर ने उनके लिए अगले 24 घंटे भी क्रिटिकल बताए हैं।डूडी को एयर लिफ्ट कर के जयपुर से बाहर ले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीनियर डॉक्टर्स से रिपोर्ट ली है। ऐसे में डूडी के हालात खराब बताए गए हैं व उन्हें जयपुर से बाहर ले जाने का प्लान बना है। उनके लिए बीकानेर शहर में जगह-जगह पूजा अर्चना की जा रही है।रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज होने के बाद रविवार को एसएमएस अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया उसके बाद भी वह कोमा में है हालांकि उनके शरीर में कहीं जगह हरकत बताई जा रही है ड्यूटी के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मलावत ने बताया कि उनकी हालत अभी क्रिटिकल है। अगले काफी समय तक उनके लिए दुआओं की जरूरत है।देहात कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग ने दैनिक भास्कर को बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की स्थिति अभी भी नाजुक है। बड़ी संख्या में ड्यूटी के समर्थक जयपुर पहुंच गए हैं एसएमएस अस्पताल में जहां पर वह भर्ती है उसके आसपास पुलिस घेरा बनाया गया है। हर किसी को उनके आसपास नहीं जाने दिया जा रहा।बीकानेर में ड्यूटी के समर्थ कौन है पूजा अर्चना शुरू करवा दिए । कांग्रेस नेता आनंद जोशी की ओर से शिव मंदिरों में सोमवार को टुडे के स्वास्थ्य के लिए अभिषेक करवाया गया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »