RAJASTHAN POLICE Bikaner update

ज्वैलर्स की दुकान से ढाई किलो चांदी चोरी:अस्सी हजार रुपए नकदी भी ले गए

बीकानेर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि शहर के व्यस्ततम मार्ग पर स्थित दुकान में भी चोरी कर ली। दाऊजी मंदिर रोड पर रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है और इसी मार्ग पर चोरों ने एक ज्वैलर की दुकान का ताला तोड़कर करीब ढाई किलो चांदी पार कर ली। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना एरिया का है। दाऊजी मंदिर रोड पर स्थित नथमल सोनी की दुकान पर देर रात चोर पहुंचे। उन्होंने दुकान के बाहर खड़े रहकर नजर रखी कि कोई आ तो नहीं रहा है। जैसे ही रास्ता सूना होता, वैसे ही दुकान का ताला तोड़ना शुरू कर देते। कोई वाहन आता दिखता तो दुकान के आगे बैठ जाता। धीरे-धीरे रात करीब डेढ़ बजे ताला तोड़ दिया गया। अंदर रखे चांदी के गहने और अस्सी हजार रुपए उठा लिए। चोर एक मोटर साइकिल पर निकल गए। तीन युवक एक मोटर साइकिल पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सुबह दुकान मालिक नथमल सोनी को पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी। दुकान के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा नहीं था। दो-तीन मकान छोड़कर एक मकान पर सीसीटीवी लगा हुआ था, जिसमें ये सारी घटना कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों के फुटेज लिए। दुकान के अंदर से भी कुछ सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस ने कोटगेट सहित अनेक क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि पता चल सके कि चोर किस दिशा में गए हैं और किस तरह का हुलिया है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »