Bikaner update

बीकानेर की महक का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चयन


बीकानेर, 28 अगस्त। बीकानेर निवासी 22 वर्षीय महक भार्गव का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा( एन एस डी ) नई दिल्ली के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। महक इस प्रतिष्ठित संस्थान में इस वर्ष चयनित होने वाली राजस्थान की अकेली महिला अभ्यर्थी है।
महक को देश भर में तृतीय स्थान हासिल हुआ है। बीकानेर निवासी और महक के पिता प्रदीप कुमार भार्गव ने बताया कि बीकानेर की सोफिया स्कूल से पास आउट होने के बाद उनकी बेटी ने 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके पश्चात समर्थ थियेटर अकेडमी से दो वर्ष तक एक्टिंग में कोर्स किया।
उन्होंने बताया कि एक्टिंग क्षेत्र में रुचि के चलते वे इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहतीं है। उन्होंने थियेटर व रंगमंच प्रस्तुतियों से एक्टिंग क्षेत्र में एक पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि महक की उपलब्धि पर परिवार और टीचर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »