Bikaner update

कैलाश मेघवाल का चौतरफा विरोध कोटगेट पर मेघवाल समाज ने जलाया पुतला।

बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री बीकानेर सांसद के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी को लेकर कैलाश मेघवाल चौतरफा विरोध हो रहा है आज मेघवाल समाज के युवाओं में एकत्रित होकर कैलाश मेघवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैलाश मेघवाल का कोटगेट पर पुतला जलाया समाज के प्रकाश मेघवाल ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर के पहली बार एक दलित को कानून मंत्री बनाया गया है और कैलाश मेघवाल खुद दलित नेता होकर अपने समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ता देख कुंठित है और भ्रष्टाचार जैसे झूठे आरोप लगा रहे है सर्व समाज व मेघवाल समाज सदेव अर्जुनराम मेघवाल के साथ है और उनकी वजह से आज देश दुनिया में बीकानेर को अलग पहचान मिली है।
आज के इस पुतला दहन प्रदर्शन में सुनील मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, किशन जनागल, रूघाराम मेघवाल, शिवशंकर मेघवाल,बन्नाराम मेघवाल,मनोज मेघवाल,सुरेश कांटिया प्रेमप्रकाश, राजकुमार कडेला, मूलचंद चौहान आदि मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »