Bikaner update Rajasthan update

बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर चैंपियन रहा

बीकानेर।दिनांक 29 अगस्त 2023। बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप के आज तीसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए आयोजन सचिव अनिल जोशी ने बताया कि फाइनल मुकाबले के दौरान व्यक्तिगत मुकाबले व टीम मुकाबले खेले गए जिसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए गए जोशी ने बताया कि फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीएनपी इंटीरियर्स के फाउंडर एमडी पूनम कुलरिया रहे कुलरिया ने कहा कि बीकानेर में इस तरीके का आयोजन अपने आप में एक बड़ी बात है ऐसे आयोजन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन में देखने को मिलते हैं लेकिन पहली बार बीकानेर जैसे शहर में देखना बहुत अच्छा लग रहा है कुलरिया ने कहा कि वह हमेशा ही बीकानेर के खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहते हैं और भविष्य में भी आगे बढ़ाया जाएगा कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे बीकानेर संभाग की संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया रही राजोरिया ने अपने उद्बोधन ने कहा कि पहली बार तीरंदाजी को करीब से देखा है और ऐसा लग रहा है कि मैं किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट को देख रही हूं। राजोरिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीकानेर में तीरंदाजी का इस तरीके से आयोजन होना शहर के लिए अच्छी बात है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में आज जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम रही तेजस्विनी गौतम ने अपने उद्बोधन में बताया कि अबतक के तीरंदाजी आयोजनों में यह आयोजन सबसे बेहतरीन होगा ऐसा इस आयोजन को देखकर के लग रहा है गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि तीरंदाजी खेल मानसिक व शारीरिक विकास करने का एक अच्छा जरिया है फाइनल मुकाबले के दौरान आयोजन अध्यक्ष सुनील चमडिया ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी दी गई है कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष पंकज पारीक, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, राजस्थान साइकलिंग एसोसिएशन के सेक्रेट्री ओ पी श्रीवास्तव, मात्र कृपा हार्डवेयर के डायरेक्टर अनिल चमडिया, राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर, राजेंद्र जोशी, विजय खत्री, शक्ति रतन रंगा, शरद कालरा। आज के मुकाबले में निर्णायक बजरंग तंवर, हरदीप सिंह, मुकेश सुथार, यशवर्धन पुरोहित, आशीष आचार्य रहे।
आज के परिणाम इस प्रकार हैं

कंपाउंड पुरुष टीम
बीकानेर स्वर्ण पदक
सीकर सिल्वर पदक
एनल फाउंडेशन कांस्य पदक

रिकर्व पुरुष टीम
जीएसटी फाउंडेशन स्वर्ण पदक
जयपुर सिल्वर पदक
बीकानेर कांस्य पदक

इंडियन राउंड पुरुष टीम
श्रीगंगानगर स्वर्ण पदक
जयपुर सिल्वर पदक
जीएसटी कांस्य पदक

इंडियन राउंड महिला टीम
बीकानेर स्वर्ण पदक
श्रीगंगानगर सिल्वर पदक
हनुमानगढ़ कांस्य पदक

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »