Bikaner update

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री शर्मा का मुक्ता प्रसाद में जोरदार स्वागत

बीकानेर, 29 अगस्त, 2023। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी के बीकानेर दौरें पर पहुंचे। श्री शर्मा का आदर्श वाटिका पार्क, सेक्टर 14 , मुक्ता प्रसाद नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जयकिशन राजेरा ने साफा पहनाकर स्वागत किया, वहीं सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों एवं महिला शक्ति ने बुकें देकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान मंच से राजकुमार किराडू ने सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।

युवा नेता ऋषि कुमार व्यास ने सरकार की उपलब्धियों बतायीं।

इस दौरान श्री लोकेश शर्मा ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा जब भी मुझे याद करती है तो मैं सदैव आपके बीच हाजिर हो जाता हूं। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मैं सदैव आपके लिए तैयार खड़ा रहूंगा। इसी के साथ राजस्थान सरकार की उपलब्धियों, फ्लेक्सिप योजनाओं सबके साथ साझा किए।

त्रिभुवन उपाध्याय ने राजस्थान सरकार सहित लोकेश शर्मा का अनमोल वचनों से स्वागत सत्कार किया।

साजिदा बानों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मंच का संचालन सरजीत सिंह ने किया। इस दौरान राजस्थान मोट्यार परिषद् के सदस्यों के साथ साथ आदर्श वाटिका परिवार और सेक्टर 14 से सैकड़ों महिला शक्ति सहित युवा नौजवान मौजूद रहें।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »