Bikaner update SOCIAL WELFARE

रोटरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

बीकानेर।सामाजिक सेवा के क्षेत्र में समाज के जरूरतमंद एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का आज दोपहर 2:00 बजे गजनेर रोड स्थित हर्ष काम्प्लेक्स में प्रकल्प संयोजिका रोट नयनतारा जी के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर रोट नीलम कल्याणी, रोटे. सरोज कोठारी ,रोटे. विजय जी हर्ष , रोटे. प्रवीण गुप्ता ,रोटे. मनोज दसानी ,रोटे. ओपी मोदी रोटे. राकेश गर्ग एवं रोटे.राजेंद्र बोथरा उपस्थित रहे।

नए केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर इनर व्हील क्लब की तरफ से डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बिंदु गुप्ता, इनर व्हील अध्यक्ष अर्चना गर्ग आदि उपस्थित रहे। इनर व्हील क्लब ने प्रकल्प में आर्थिक सहयोग के रूप में एक माह का प्रशिक्षण शुल्क प्रदान किया।

6 माह के इस प्रशिक्षण केंद्र के लिए स्थान विजय जी हर्ष ने निशुल्क उपलब्ध करवाया है। रोटरी क्लब आपका आभार व्यक्त करता है।

प्रशिक्षण केंद्र में आज 12 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »