बीकानेर। WE ARE FOUNDATION की फाउंडर चेयरमैन और डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार कृष्णा गार्डन पुरानी गिनानी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती वंदना के साथ किया गया जहां पर पूरे बीकानेर से 100 के आसपास महिलाएं बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण भाग लिया यह मेहंदी प्रतियोगिता तीज के अवसर पर रखी गई है हमारा भारत देश संस्कृति प्रधान का देश है जहां पर महिलाओं के लिए मेहंदी की अलग ही विशेषता है इसीलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के निर्णय के लिए जज के रूप में मेहंदी आर्टिस्ट रचना ओझा, मेहंदी आर्टिस्ट विद्या स्वामी, मेहंदी आर्टिस्ट चांदनी , ज्ञाना कच्छावा आदि ने निर्णायक पूर्ण निर्णय दिया इस प्रतियोगिता के साथ-साथ We Are फाउंडेशन द्वारा डांस लीग प्रोग्राम का पोस्टर लॉन्चिंग करके ओपनिंग सेरेमनी भी की गई पूरे भारत में अलग-अलग शहरों में वुमन डांस लीग प्रोग्राम की आयोजन किया जा रहा है हमारी मुख्य अतिथि के रूप में अलका डोली पाठक, मीरा शाखा सचिव छवी गुप्ता, वित सचिव ललिता कालरा, मंजूषा भास्कर नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट सचिव सपना मोदी मेकओवर उपस्थिति रही और इस मेहंदी के प्रोग्राम में 1st 2nd 3rd विनर को गिफ्ट दिए गए 5 consolation गिफ्ट भी दिए गए जितने भी पार्टीसिपेट थे सभी को गिफ्ट दिए गए हमारी संस्था का यह मानना है कि कोई भी खाली नहीं जाए इसलिए सभी को कुछ देना चाहिये संस्था से को-फाउंडर विजय मुंगिया बोर्ड ऑफ मेंबर वीना खुरदरा, आशा स्वामी, टीना कांटा को – फाउंडरचांडक मोनिका शर्मा, कम्युनिकेशन हेड चित्रा चित्रा सिंह, कम्युनिकेशन सुनीता जेठवा, गीता रामचंदानी ,रुक्मणी, किरण शर्मा, द्रोपदी सुथार, नीलम सक्सेना, चंचल शर्मा सरस्वती भार्गव, पैटर्न विजय स्वामी, सुनील भाटी, राजेश गहलोत, आनंद पारीक, सुशील मोदी, दिनेश दिवाकर, महेंद्र, उपस्थित रहे।



Add Comment