SOCIAL WELFARE

रोटरी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 140 रोगियों का हुआ परीक्षण

55 मरीजों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन

गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में रोटेरियन देवेंद्र सिंह रघुवंशी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रोटरी भवन गुना में किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि रोटरी क्लव द्वारा माह के प्रथम रविवार को गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से रोटरी अध्यक्ष सी पी रघुवंशी की अध्यक्षता में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रोटरी भवन गुना में किया गया। नेत्र जांच शिविर में सदगुरु के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अलंकार शाहू द्वारा 140 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से 55 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। जहां उनका नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर अगले दिवस मरीजों को अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा। शिविर में रोटरी सचिव प्रवीण सोमानी, वरिष्ठ रोटेरियन शिखर चंद जैन, देवेंद्र सिंह रघुवंशी, शिविर संयोजक मनोज जैन स्वराज एवं विकास जैन नखराली, मनोज बिंदल, शंभूनाथ तिवारी, गौरव उपाध्याय, इंजी डी एन नीखरा, नरेंद्र महेश्वरी, राकेश तिवारी सहित सदगुरु सेवा संस्थान कैंप इंचार्ज गोलू राठौर, संतोष नामदेव, लीलम जादौन, नीतेश सेन, निकलंक जैन सहित रोटरी सदस्यों ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की रोटरी भवन पहुंचे नेत्र शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितरण एवं चश्मा की जांच की गई एवं रोटरी क्लब द्वारा रोगियों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »