Bikaner update

अनियमितताएं पाए जाने पर 9 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, 4 सितम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 9 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नोखा स्थित मातेश्वरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र एक दिन के लिए, गांव नोखा स्थित जन औषधि भंडार का अनुज्ञापत्र 5 दिन के लिए, जांगलू स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जसरासर स्थित किसान मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मैनसर स्थित किसान मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोखा स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मंडी बेरियावाली स्थित विष्णु मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, छत्तरगढ़ स्थित योगेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए तथा नापासर स्थित मां करणी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

Topics

Translate:

Google News
Translate »