Bikaner update

आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में 28 वाहन दे रहे है सुचारू सेवा बुधवार तक 10 और एम्बुलेंस होंगी शुरू

बीकानेर, 5 सितम्बर । आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत जिले में 28 एम्बुलेंस की सुचारू सेवाएं आमजन को मिल रही है जबकि बुधवार तक और 10 एम्बुलेंस भी सेवा में जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति चिकित्सकीय आपातकालीन परिस्थितियों में टोल फ्री न. 108 या 104 पर कॉल कर ये सेवाएं निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 14 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस, 4 बेस एम्बुलेंस, 9 ममता एक्सप्रेस एम्बुलेंस व एक 108 एम्बुलेंस सुचारू रूप से सेवाएं दे रही हैं जबकि एमएलए लेड से मिली 10 और एम्बुलेंस को बुधवार से ही संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार जल्द ही कुल 38 एम्बुलेंस कार्यशील हो जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अधिकाँश कार्मिक दिनांक 1 सितम्बर से हड़ताल पर हैं।स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह व मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेन्द्र सोनी द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में वैकल्पिक व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैं ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। जिले में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन के लिए लगातार मानिटरिंग की जा रही है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »