बीकानेर।चौखुंटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने अध्यापकों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाते हुए गिफ्ट दिए, वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को मिठाइयां बांटी । सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शाला प्रधान डॉक्टर सुषमा बिस्सा ने डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो व उनके सिद्धांतों पर चलने की बच्चों को सीख दी और बताया कि एक शिक्षक पूरे परिवार को समझ सकता है, अतः आप भी सभी ईमानदारी और सहिष्णुता के साथ जिंदगी को जीने की कोशिश करें व भविष्य में शिक्षक बनकर देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें । एक अच्छा शिक्षक देश का भावी निर्माता होता है । शिक्षिका तय्यप्पा ने बच्चों को अपने स्पीच द्वारा आदर्श जीवन जीने का आह्वान किया । ज्ञातव्य है कि सरस्वती विद्या मंदिर खासतौर पर कामगार महिलाओं के बच्चों के लिए संचालित हो रहा है ।



Add Comment