Bikaner update

शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत कौशल संवाद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बीकानेर। शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत कौशल संवाद कौशल संबंधित कई प्रतियोगिताएं कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसी के साथ महिला हुनर केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने कार्यक्रम में पधारे नेल आर्ट एक्सपर्ट जानवी सोनी का अतिथि के रुप में सम्मान किया सोनी ने महिलाओं को बताया कि हुनर के साथ-साथ दूसरे हुनर में पारंगत होकर रोजगार की ओर बढ़ाया हुआ एक और कदम आपको आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है क्योंकि आज के समय में विभिन्न स्कूल में रोजगार की असीम संभावनाएं बढ़ गई हैं पार्लर के साथ-साथ यदि आपके अंदर मेहंदी आर्ट नेल आर्ट हेयर केमिकलएडवांस हाइड्रा प्रशिक्षण हाइड्रोटेक्निक आदि से अपना शिक्षण शुरू करते हो तो स्टार लेबल तक अपना काम कहीं भी शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकते हो वर्मा ने बताया कि महिलाओं के साथ साथ पुरुष के कौशल का विकास भी उतना ही जरूरी है एक शिक्षक को संस्कार देना के साथ ही सही अनुशासन व्यवहार समय प्रबंधन का ज्ञान भी कराना उतना ही आवश्यक है और शिक्षा के साथ-साथ हर महिला और पुरुष को कौशल विकास से जोड़ना भी एक अहम कर्तव्य हैतथा कौशल संवाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लीला सोनी पूजा मोदी पार्वती चंचल गहलोत नेहा प्रियंका रितिका सोनी आदि ने संवाद प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिय रेशमा वर्मा ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे जीवन में आए सभी शिक्षकों और गुरुओं को मैं बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद करती हूं और शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिन्होंने मुझे जीवन में आत्मसम्मान के साथ आत्मनिर्भरता से जीना सिखाया।

Topics

Translate:

Google News
Translate »