बीकानेर। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के नव चयनित आचार्य तथा अन्य शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने सरस्वती माँ के चरणों में दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ की। NSS स्वयं सेवकों ने तुम्ही हो माता, तुम्हीं पिता हो गीत गाकर सभागार में उपस्थित शिक्षकों का अभिवादन किया। प्राचार्य डॉ गोस्वामी ने समस्त नवचयनित आचायों को बधाई दी एनएसएस प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी दी। प्रोफेसर उज्वल गोस्वामी ने गुरु शिष्य परंपरा को समझाते हुए जीवन में गुरु के महत्त्व की चर्चा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर मंजू मीणा, डॉक्टर अजंता गहलोत आदि ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुनीता बिश्नोई ने किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल, डॉक्टर अंजू सांगवा, एनएसएस स्वयं सेवक छात्राएं तथा अन्य सभी संकाय सदस्य व महाविद्यालय छात्राएं उपस्थित रहीं।



Add Comment