बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस का प्रथम एक दिवसीय शिविर तथा अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनएसएस जिला समन्वयक डॉ सत्य नारायण जाटोलिया, विशिष्ट अतिथि मोहर सिंह यादव तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में ट्रैफिक इंचार्ज श्रीमान अनिल कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी,मुख्य अतिथियों व वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर श्रुति गोस्वामी, डॉक्टर मंजू मीणा, डॉ उज्ज्वल गोस्वामी व NSS प्रभारी डॉ विनोद कुमारी ने सरस्वती माता के चरणों में दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण के साथ किया। प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिवादन किया व अपनें अभिभाषण से स्वयं सेवकों को समाज प्रेम तथा देश प्रेम के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर सुनीता बिश्नोई ने किया। स्वयं सेवकों ने स्वागत गीत के साथ पधारे हुए अतिथियों का अभिवादन किया व एनएसएस का राष्ट्रीय गान गाया। डॉक्टर मंजू मीणा व डॉक्टर उज्ज्वल गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में एनएसएस का मह्त्व बताते हुए स्वयंसेवकों को अधिकाधिक गतिविधियों में भाग लेने व देश सेवा में तन मन से जुटने का आह्वान किया। बीकानेर में स्वच्छता अभियान के प्रणेता मोहर सिंह यादव ने अपने जीवन संस्मरणों से रूबरू करवाते हुए बीकानेर में कचरा संग्रहण की गाड़ियों की शुरुआत करने की अपनी यात्रा के रोचक पहलुओं, समस्याओं को छात्राओं के साथ साझा किया। यादव जी ने बीकानेर की तुलना सिंगापुर से करते हुए बीकानेर को स्वच्छता के क्षेत्र में सिंगापुर बनाने के अपने सपने को साकार करने में सभी के साथ की अपील की। NSS जिला समन्वयक डॉक्टर सत्यनारायण जाटोलिया जी ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों से अवगत करवाया तथा बताया की छात्राओं को 2 साल में छह एकदिवसीय शिविर और एक सात दिवसीय शिविर के साथ 240 घंटों तक कार्य करना अनिवार्य होता है तब 2 साल के अंत में स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र दिया जाता है। एनएसएस स्वयं सेवक आगे जाकर pre. RD में कैसे चयनित हों, जिला स्तर पर अपना चयन कैसे करवाएं? आदि बातों को विस्तार से समझाया। जाटोलिया जी ने एनएसएस से जुड़े स्वयं सेवकों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए तथा स्वयं के राष्ट्रसेवा के उद्देश्य से छात्राओं को रुबरु करवाते हुए उपस्थित स्वयं सेवकों को मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आज के अभिविन्यास कार्यक्रम में बीकानेर के ट्रैफिक इंचार्ज श्रीमान अनिल कुमार जी ने स्वयं सेवकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है? के बारे में नियम समझाए। उन्होंने बताया की हेलमेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट लगाकर रखना, डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का पालन करना, मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करना, गाड़ी की गति नियंत्रित रखना आदि यातायात के मुख्य नियम है। आपने छात्राओं को समझाया की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने से घबराएं नहीं, बल्कि 104 और 108 नम्बर पर एम्बुलेंस कॉल करके गंभीर घायल की मदद करने की कोशिश करें। उन्होंने सरकार की जीवन रक्षक योजना की जानकारी छात्राओं को दी तथा हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ छात्राओं को जीवन एक जंग है, लड़ते रहिए, बढ़ते रहिये की सीख दी। उनके द्वारा एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसकी विजेता छात्राओं को मैडल वितरित किए गए। अपने व्याख्यान के अंत में उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों व संकाय सदस्यों को यातायात सुरक्षा की शपथ दिलवाई बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वंदना गौड़ ने एक राजस्थानी गीत पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी। खेल दिवस पर NSS की तरफ से आयोजित विविध खेल प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्राचार्य व अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में NSS प्रभारी डॉ विनोद कुमारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी स्वयं सेवकों को अल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य डॉक्टर सुनीता गहलोत, डॉक्टर सीमा व्यास,NSS प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर हिमांशु काण्डपाल, डॉ अंजू सांगवा, तनुजा कंवर, नीतू परिहार,NSS की चारों इकाई प्रतिनिधि हर्षित शर्मा,खुशबु परिहार, पूजा सोनीवाल, विजयलक्ष्मी व समस्त स्वयं सेवक छात्राएं उपस्थित रही।



Add Comment