बीकानेर। गत माह बीकानेर के कसीदाकारी क्राफ्ट एवं उस्ता कला का जी.आई रजिस्ट्रेषन स्थानीय संस्था जय भैरव वेलफेयर सोसायटी, बीकानेर एवं प्रयास वेलफेयर संस्थान के माध्यम से प्राप्त हुआ।
जी-20 सचिवालय, विदेश मंत्रालय के माध्यम से प्रगति मैदान के भारत मंडपम में दिनांक 09-10 सितम्बर, 2023 से आयोजित होने वाले जी-20 कार्यक्रम में जय भैरव वेलफेयर संस्था के पुगल गांव से अनुसूचित जाति की महिला आर्टिजन लाली देवी तथा मीरा देवी द्वारा अपने कसीदाकारी उत्पादों विपणन एवं लाईव डेमोस्ट्रेषन करेगें। वही प्रयास वेलफेयर संस्था की स्टॉल में उस्ता क्राफ्ट के आर्टीजन कमल किशोर जोशी अपने उत्पादों का विपणन एवं लाईव डेमोस्ट्रेषन करेंगें।
इस भव्य आयोजन के सन्दर्भ में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक मंजू नेण गोदारा ने बताया कि बीकानेर के उत्कृष्ट कलाकारों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से उनके कला में निपुणता एवं उनका आत्मविष्वास बढेगा। भारत हस्तशिल्प का सर्वोत्कृष्ट केन्द्र माना जाता है, भारत में दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुऐं भी कोमल कलात्मक रूप से गढ़ी जाती है।
रमेष तांबिया, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि जीवन में अपने हुनर से अपनी पहचान बनती है, जिसके क्राफ्ट में हुनर होगा वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेगा एवं अपना आर्थिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी अपनी भुमिका प्रदान करेगा। आर्टीजनों द्वारा अपने क्राफ्ट का लाइव डेमोस्ट्रेशन इस कार्यक्रम में किया जायेगा जिससे बीकानेर का नाम गौरवान्वित होता है।
श्री धर्मेन्द्र छंगाणी, निदेषक, जय भैरव वेलफेयर सोसायटी बीकानेर ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा, इस कार्यक्रम में भारत देश के साथ-साथ 25-30 देशो के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेगें। बीकानेर के हस्तषिल्प कारीगरों द्वारा बीकानेर की सर्वोत्तम कलाओं का लाईव डेमोस्ट्रेषन इस कार्यक्रम में करेगें जिसके बाद अर्न्तराष्ट्रीय मार्केट में भी उस्ता कला एवं कसीदाकारी से तैयार उत्पादों की किमत और उसका महत्व बढेगा।
श्री मनमोहन पालीवाल, निदेषक, प्रयास वेलफेयर संस्थान ने बताया कि संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करने वाली महिलाओं के लिए उनका हुनर ही उनकी पहचान है। उन्हांेने बताया कि आर्टीजन अपने अधिकारों के प्रति सशक्त होना ही उनका भविष्य है, इसलिए आप अपने हुनर को पहचानें तथा इस प्रकार के आयोजनों में भागीदारिता निभाते रहें।



Add Comment