Bikaner update

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने आवास पर सुने आमजन की अभाव-अभियोग एवं की परिवेदनाओं की सुनवाई


बीकानेर, 8 सितम्बर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के आवास पर शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने अपने अभाव-अभियोग एवं परिवेदनाओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया।
ग्राम गोडू के निवासियों ने गोडू माईनर की आरडी 33 के बजाय आरडी 34 पर पुल निर्माण की मांग की। अनेक किसानों ने भारतमाला रोड़ में अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा दिलवाने का अनुरोध किया। ग्राम 17 आरडीवाई रणजीतपुरा के निवासियों ने नवीन प्राथमिक विद्यालय खुलवाने की मांग रखी। ग्राम कोडमदेसर के निवासियों ने भैरू जी मंदिर के पास वाहन पार्किंग सुविधा कि मांग की। ग्राम सालासर के निवासियों ने आवागमन हेतु रेलवे अण्डर ब्रिज के निर्माण की परिवेदना प्रस्तुत की। गजनेर के अल्पसंख्यक वेलफेयर संस्थान के निवासियों ने ग्राम मोडिया माणसर में कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी। ग्राम गुसाईसर, दाहू के सरपंचों ने विद्युत आपूर्ति सुधार हेतु ज्ञापन दिया।
नर्सिंग कर्मियों के प्रतिनिधिमण्डल ने यूटीबी के आधार पर बीकानेर में शीघ्र भर्तियां करवाने का अनुरोध किया। ग्राम हाड़ला के निवासियों ने हाडला-चानी मार्ग पर डामर सड़क बनवाने की मांग की। बड़ी संख्या में अन्य ग्रामवासियों ने अपने अभाव अभियोग के निस्तारण की मांग रखी। इनमें विद्यालयों में अध्यापक नियुक्ति, पेयजल सुविधा मांग, ग्राम में सड़क, चिकित्साकर्मी पदस्थापन से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने सभी की परिवेदनाओं को सुना तथा समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »