Bikaner update

हिमालय दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित


बीकानेर। हिमालय परिवार द्वारा हिमालय दिवस मनाया गया । महासचिव आर के शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष 9 सितंबर को हिमालय दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसकी शुरुआत 2015 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा करके हुई थी । मनमंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुषमा बिस्सा ने कहा कि हिमालय की प्रकृति और दैवीय स्वरूप को बनाये रखने, हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और क्षेत्र को सुरक्षित करने के उद्देश्य से हिमालय दिवस मनाया जाता है। जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस दिन आम जनता में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। संरक्षक बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि दुनियां में आपदाएं एक के बाद एक नए संकटों के बीच जीवन को विचलित कर रही हो ऐसे में, हिमालय में बढ़ती आपदाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कार्य योजनाएँ बना कर नीतियों का निर्धारण किया जाय जिससे स्थानीय नुकसान कम हो । बढ़ते तापक्रम के कारण हिमालय की संवेदनशीलता पर सीधा असर पड़ने पर भी चिंतन करना आवश्यक है । उल्लेखनीय है कि हिमालय परिवार द्वारा इसके आयोजन के पीछे दूसरा सबसे बड़ा कारण हिमालय के महत्व को चिन्हित करना है। खराब भवन योजनाओं ,डिजाइन, खराब बुनियादी ढांचे यथा सड़कों ,पानी की आपूर्ति सीवरेज ,पेड़ों की अभूतपूर्व कटाई के कारण हिमालय के पर्वतीय शहरों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । इस अवसर पर पूरे देश में हिमालय परिवार द्वारा गोष्ठियां व सेमिनार माध्यम से आमजन को प्रेरित किया जाता है इनमें राजनीतिक नेतृत्व से लेकर सामाजिक संगठन, विभिन्न्न बुद्धिजीवी भाग लेते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर हिमालय स्टडीज, झारखंड के पानी ओर किसानी संगठन व बिहार के पानी-रे-पानी जैसे संगठन हिमालय से निकली नदियों, पानी तथा अन्य उत्पादों को लेकर समय समय पर विचार मंथन करते रहे हैं और देश में हिमालय की सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें सदस्यों ने प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता व रेखा गुप्ता के विशेष योगदान हेतु अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर श्याम सुंदर तिवारी, विजय कुमार शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, कुशालचंद तिवाड़ी, महेश भोजक, मनीष सोलंकी, जयश्री, गीतांजली, सरस्वती शर्मा, कुसुम शर्मा, हर्षदा, अनिता अग्रवाल, रेणु पारीक, ऋतु गर्ग, सुशीला अग्रवाल, राजेश गर्ग, हितेश अरोड़ा, रजनी कालरा, ज्योति, जगदीश सांखला, हेमलता व ओजस्वी बिस्सा सहित अन्य उपस्थित थे ।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »