Bikaner update Rajasthan Gov news

लेवल प्रथम के चयनित अध्यापकों को जिला आवंटित, जिला स्तर पर काउंसलिंग 20 से 22 सितंबर के बीच, पढ़ें पूरी खबर


बीकानेर। जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा द्वारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में अंतिम रूप से चयनित एवं अभिस्तावित किए गए कुल 10064 (गैर अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के 16100 शेष शिक्षा के 1400 एवं अनुभूति क्षेत्र में सामाना शिक्षा के 1330 व शेष शिक्षा के 60) अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु जिला आवंटन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग आवंटित जिलों में सम्मानित जिला परिषद द्वारा दिनांक 20.09.2023 से 22.09.2023 तक आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में और विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी उसे नियुक्ति हेतु जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।विस्तृत जिला आवंटन आदेश सूची विभागीय वेबसाइट: https://educationisector.rajasthan.gov.in/content/raj/education/clementary.. education/hi/home.html# पर प्रदर्शित की गई है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »