Bikaner update RAJASTHAN POLICE

चुनावों में बल्क मैसेज नहीं भेजने को लेकर पुलिस रखेगी पूरी निगरानी , साइबर क्राइम को लेकर पुलिस का विशेष अलर्ट : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस आनंद कुमार

बीकानेर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस आनंद कुमार ने कहा है कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्वक कराए जाएंगे। इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गई है। मंगलवार को बीकानेर के मेडिकल कॉलेज सभागार में हुए पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ चल रही है। साथ ही अवैध शराब, हथियार माफियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा बीकानेर में रेंज सहित अन्य रेंज भी चुनावों को लेकर फोर्स की क्या डिमांड है, क्या व्यवस्थाएं इसको लेकर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार बीकानेर रेंज में पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसमें अवैध शराब, अवैध हथियार, गैंगवार सरीखे अपराध और इससे जुड़े अपराधियों पर पुलिस ठीक तरीके से कार्य कर रही है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
दूसरे राज्यों की सीमा पर पुलिस मुस्तैद :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चुनावों को देखते हुए प्रदेश से सटी अन्य राज्यों की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। बीकानेर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऐसे पोइंट चिन्हित कर लिए गए है। दूसरे राज्यों की पुलिस से भी समन्वय बनाकर पूरे इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस की चैक पोस्ट तैयार हो गई है, कुछ और स्थानों पर लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यह नहीं होगा कि कोई भी ट्रक शराब इत्यादि लेकर दूसरे राज्य की सीमा पार कर राजस्थान में प्रवेश करें। इसके लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, यह दोनों तरफ होगा। सीमा के इस तरफ और दूसरे राज्य की सीमा की तरफ भी होगा। इन सब चीजों को शतप्रतिशत सुनिश्चित किया गया है।
बल्क मैसेज की कर रहे निगरानी :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने साफतौर पर कहा कि चुनावों में किसी भी तरह के बल्क मैसेज नहीं भेजे जाए। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से निगरानी कर रही है। इसमें साइबर टीमें विशेष तौर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज ऐसी नहीं होने देंगे जो चुनावों को कहीं कहीं प्रभावित करती हो। इसके लिए प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जाएगी। ऐसे जो भी तत्व होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उचित फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यदि बीकानेर रेंज को चुनाव के लिए अतिरिक्त फोर्स की दरकार पड़ेगी तो निश्चित तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पुलिस उन पहलुओं पर काम कर रही है, जो इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन आई हुई है। उसके आधार पर पुलिस सभी बूूथ पर निगरानी, मत गणना सहित जितने भी बिन्दु है उन पर काम किया जा रहा है।
रेंज अधिकारियों के साथ समीक्षा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आनंद कमार ने मंगलवार को बीकानेर में रेंज के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी थानों के प्रभारियों के साथ चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक ली है। मैराथन बैठक सभी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होेंने कहा कि चुनावों से पहले अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। आगे क्या करना है। कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा की है। चुनावों को पूरी तरह से स्वतंत्र, निस्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना ही लक्ष्य निर्धारित है।

हेल्प लाइन पोस्टर जारी
इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अधिकारियों ने हेल्प लाइन पोस्टर का विमोचन किया गया। इस हेल्प लाइन में 1950 नम्बर दिए गए है। ताकि यदि किसी को बल्क मैसेज मिले, या कोई सोशल मीडिया को अनुचित इस्तेमाल नहीं करें, इसके लिए हेल्प लाइन जारी किए गए है।
हेल्प लाइन पोस्टर जारी
इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अधिकारियों ने हेल्प लाइन पोस्टर का विमोचन किया गया। इस हेल्प लाइन में 1950 नम्बर दिए गए है। ताकि यदि किसी को बल्क मैसेज मिले, या कोई सोशल मीडिया को अनुचित इस्तेमाल नहीं करें, इसके लिए हेल्प लाइन जारी किए गए है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »