Bikaner update

राजकीय महिला आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों हेतु गेस्ट फैकल्टीज के आवेदन आमंत्रित

16 सितंबर 2023 तक लिए जाएंगे आवेदन

बीकानेर। स्थानीय पटेल नगर स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेड्स के लिए रिक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार गेस्ट फैकल्टीज के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संस्थान के प्राचार्य सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) कैलाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि रिक्त पदों हेतु विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय की दरों पर सेवानिधि, सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं निर्धारित योग्यता धारी आवेदकों के आवेदन गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर एवं सचिवालय सहायक (हिंदी), स्विंग टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी, फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेस, सरफेस आर्नामेंटल टेक्निक्स(एंब्रॉयडरी), आईटी एवं एम्पलाईबिलिटी स्किल्स ट्रेडस में गेेस्ट फेकल्टीज हेतुु नियमानुसार निर्धारित योग्यता एवं शर्तों को पूर्ण करने वाले सेवानिवृत्त कार्मिकों, सीटीएस व सीआईटीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। ये अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अंतिम विकल्प के रूप में निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में अनुदेेशन हेतु अवसर दिया जा सकेगा। शर्मा ने बताया कि इन ट्रेडस हेतु अनुदेेशन कराने के इच्छुक योग्य व अनुभवी अभ्यर्थी अपना आवेदन 16 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक महिला आईटीआई के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तकनीकी योग्यता, आयु तथा अनुभव का विवरण एवं अन्य वांछित जानकारी विभाग की वेबसाइट www.livlihood.gov.in पर अथवा कार्यालय समय में संस्थान नोटिस बोर्ड से प्राप्त की जा सकती है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »