Rajasthan Gov news

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की हत्या:पांच हमलावरों ने चाकू, सरिए से किया था हमला, जांच में जुटी पुलिस

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की हत्या:पांच हमलावरों ने चाकू, सरिए से किया था हमला, जांच में जुटी पुलिस

गंगापुर सिटी

बंदरिया के बालाजी के पास 5- 7 अज्ञात लोगों ने एक युवक पर ईंट पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। - Dainik Bhaskar

बंदरिया के बालाजी के पास 5- 7 अज्ञात लोगों ने एक युवक पर ईंट पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

गंगापुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात को बंदरिया के बालाजी के पास 5 लोगों ने युवक पर चाकू और सरिए से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए युवक को गंभीर हालत में गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सपोटरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा।

मृतक के मामा के लड़के रसपाल मीना ने सपाेटरा थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि सपोटरा थाना के लुलोज की झोपड़ी निवासी मृतक पिंटूलाल मीना ( 27) पुत्र पृथ्वीराज मीणा उसकी बुआ का लड़का है। वो दोनों बंदरिया के बालाजी के पास किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार रात को करीब एक बजे पिंटूलाल किसी काम से मकान के बाहर गया था। थोड़ी देर बाद वह लहूलुहान हालत में बचाओ, बचाओं चिल्लाता हुआ मकान में घुस गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और मेरा मौसा मकान में बने चौक में पहुंचे तो देखा कि पिंटूलाल घायल हालत में, कुछ लोगों द्वारा उसका मोबाइल छीनने की बात कह रहा था।

मृतक के मामा के लड़के रसपाल मीना द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत।

मृतक के मामा के लड़के रसपाल मीना द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत।

रसपाल मीना ने शिकायत में बताया कि हम पिंटूलाल को संभाल ही रहे थे कि इतने में ही वेदप्रकाश, राहुल, विवेक, अन्ना उर्फ अनीश और अंगुल पु​त्र डूंगरमल हरिजन, चाकू और सरिया लेकर मकान में घुस आए।उन्होंने पिंटूलाल मीना पर चाकू और सरिए से जान से मारने की नीयत से घातक वार करना शुरू कर दिया। जिससे पिंटूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होने लगा। कुछ लड़कों साथ मिलकर जब मैने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने हमारे साथ भी मारपीट की और धमकाते हुए कहा कि अंदर चले जाओ नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। धमकी देकर आरोपी वहां से चले गए।

रसपाल ने बताया कि वे पिंटूलाल को गंभीर हालत गवर्नमेंट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर विधायक रामकेश मीणा, पुलिस उपाध्यक्ष बाबूलाल बिश्नोई, कोतवाली थाना अधिकारी शिव लहरी, उदय मोर थाना अधिकारी लखन सिंह और बहादुर सिंह आदि गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

मृतक को इंसाफ ​दिलाने के लिए परिजनों के साथ प्रदेश महासचिव सदस्य समाज कल्याण बोर्ड, हुकुम बाई मीणा और लूलोज सरपंच घनश्याम मीणा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »