Rajasthan Govt. News

असिसटेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती आवेदन में फर्जीवाड़ा!:297 कैंडिडेट ने एक से ज्यादा सब्जेक्ट और दो अभ्यर्थियों ने 48 विषय में किया अप्लाई

असिसटेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती आवेदन में फर्जीवाड़ा!:297 कैंडिडेट ने एक से ज्यादा सब्जेक्ट और दो अभ्यर्थियों ने 48 विषय में किया अप्लाई

अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित की जा रही सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) एग्जाम के आवेदन फार्म में फर्जीवाड़ा सामने आया है। ये फर्जीवाड़ा एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले 297 कैंडिडेट ने किया है।

जब इन कैंडिडेट के फॉर्म की जांच की तो पता चला कि दो स्टूडेंट ने अपने आप को 40 से ज्यादा सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट बताया। गुरुवार को मामला सामने आने के बाद अब आरपीएससी की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ पुलिस एक्शन भी हो सकता है। लेकिन, देर शाम को आरपीएससी की ओर से सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है।

आरपीएससी की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया, जिसमें बताया कि ऐसे करीब 297 स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

आरपीएससी की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया, जिसमें बताया कि ऐसे करीब 297 स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

2 लाख कैंडिडेट कर चुके अप्लाई
RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इस पोस्ट के लिए कुल 2 लाख 1 हजार 136 आवेदकों ने अप्लाई किया है। जब इनकी जांच की तो सामने आया कि 297 ने चार से अधिक विषयों में आवेदन किया। इनमें 54 आवेदक ने 5 से अधिक विषयों, 5 अभ्यर्थियों ने 26 से अधिक विषयों और 2 अभ्यर्थी तो ऐसे हैं, जिन्होंने सभी 48 विषयों में आवेदन किया और सभी ने अपने आप को इन सभी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट बताया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जब इन कैंडिडेट से बात की तो सामने आया कि ये सारी जानकारी झूठी पाई गई। अब आरपीएससी की ओर से इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ शक
आरपीएससी सचिव ने बताया कि ये सभी कैंडिडेट सॉफ्टवेयर के जरिए पकड़ में आए हैं। वैसे नियमानुसार एक कैंडिडेट 1 से ज्यादा सब्जेक्ट में अप्लाई कर सकता है। इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है। हालांकि कैंडिडेट की उम्र और पोस्ट ग्रेजुएट के गणित में काफी अंतर आ रहा है। ये बिल्कुल संभव नहीं है कि 35 से 40 साल का कैंडिडेट कैसे 26 और 48 सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट कर सकता है।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर भर्ती निकाली थी
आरपीएससी की ओर से कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। आयोग की ओर से 26 जून से आवेदन प्रोसेस शुरू किया गया था। आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई थी। एग्जाम अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित है। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी कर दिया। आयोग ने परीक्षा आवेदन फार्म में संशोधन के लिए भी 28 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक अवसर दिया। इसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।

वैकेंसी डिटेल्स (इन पदों पर होगी भर्ती)

  • बॉटनी: 70 पद
  • केमेस्ट्री: 81 पद
  • मैथ्स: 53 पद
  • फिजिक्स: 60 पद
  • जूलॉजी: 64 पद
  • एबीएसटी: 86 पद
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद
  • ईएएफएम: 70 पद
  • जियोलॉजी: 6 पद
  • लॉ: 25 पद
  • इकोनॉमिक्स: 103 पद
  • इंग्लिश: 153 पद
  • जियोग्राफी: 150 पद
  • हिंदी: 214 पद
  • हिस्ट्री: 177 पद
  • सोशियोलॉजी: 80 पद
  • फिलॉसफी: 11 पद
  • पॉलिटिकल साइंस: 181 पद
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 45 पद
  • संस्कृत: 76 पद
  • उर्दू: 24 पद
  • पंजाबी: 1 पद
  • लाइब्रेरी साइंस: 1 पद
  • साइकोलॉजी: 10 पद
  • राजस्थानी: 6 पद
  • सिंधी: 3 पद
  • जैनोलॉजी: 1 पद
  • गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट: 1 पद
  • मिलिट्री: 1 पद
  • आर्ट हिस्ट्री: 2 पद
  • म्यूजियोलॉजी: 2 पद
  • ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद
  • म्यूजिक: 18 पद
  • एप्लाइड आर्ट: 5 पद
  • पेंटिंग: 5 पद
  • मूर्तिकला: 4 पद
  • म्यूजिक तबला: 2 पद
  • एग्रीकल्चर: 16 पद

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »