बीकानेर। हृदय से निकली भाषा आत्मा से आत्मा को जोड़ती हमारी मातृभाषा हिंदी महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि हिंदी हमें आत्मनिर्भरता प्रदान करती है हिंदी न सिर्फ हमारी राष्ट्रीय भाषा है बल्कि हमारी संस्कृति और संवर्धन का भी संरक्षण करती है और हमारे ज्ञान विज्ञान कीसंवाहक है विश्व में तीसरे नंबर पर बोली जाने वाली भाषा हिंदी ही है लगभग 61 करोड लोगों द्वारा बोले जाने वाली भाषा हिंदी भाषा आज पूरे विश्व में अपनाबर्जस्व बने हुए हैं और इसी के साथ हमारी भाषा पूरे विश्व में गौरव और सम्मान पा रही है और डिजिटल हमारी हिंदी भाषा पूरे विश्व में अपना गौरव और सम्मान बनाए हुए हैं पूरे विश्व में हमारी हिंदी भाषा का बोलबाला है यदि हम सरल शब्दों में कहें तो हिंदी हमारे जीवन की परिभाषा है हिंदी दिवस पर कविता प्रतियोगिता रखी गई कोमल जानवी सोनी मानसी पुरोहित रुखसार राखी मोदी सपना देवड़ा चंचल आदि कई महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया महिलाओं को केंद्र की ओर से हिंदी दिवस की बहुत-बहुतशुभकामनाएं और बधाई दीऔर साथ ही संकल्प लिया कि अपनी मातृभाषा हिंदी का हम अपने परिवार से समाज से अपने बच्चों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार से जोड़ने का काम करेंगे और अपनी भाषा में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करेंगे


Add Comment