Bikaner update

दड़िया महाराज का मण्डल का कन्हैया लाल जी प्याऊ पर 21 से 23 सितम्बर तक शिविर,मधुदेवी की याद में सेवा शिविर

दड़िया महाराज का मण्डल का कन्हैया लाल जी पयाऊ पर 21 से 23 सितम्बर तक शिविर
मधुदेवी की याद में सेवा शिविर
बीकानेर 15 सितम्बर।
हर साल की भांति इस साल भी भादवे में पूनरासर बाबा का मेला भरा जाएगा।
इस साल भी दड़िया महाराज का मण्डल कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर अपनी सेवाएं जारी रखेगा .
दड़िया महाराज मण्डल के अध्य्क्ष कन्हैयालाल व्यास ने बताया कि इस साल दड़िया महाराज की पोत्रवधु श्रीमती मधुदेवी का शोक होने के कारण यह सेवा शिविर उनकी याद में लगया जायेगा. पिछले सालों की तरह ठंडा जल, स्नान सेवा,जलेबी पकौड़ी सब्जी की सेवा भक्तो के लिए जारी रहेगी। 21सितंबर से 23 सितंबर तक सेवा रहेगी। 23 सितम्बर को कन्हैयालाल जी की प्याऊ पर बाब का प्रसाद रखा गया है।
मण्डल के सचिव रामप्रकाश व्यास(रामजी) ने बताया कि इस साल भी हर साल की तरह महिलाओ के लिए स्नान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। ताकि महिलाओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
दड़िया महाराज के मण्डल के बलदेव दास व्यास और श्याम सुन्दर व्यास ने बताया कि उनका परिवार निरन्तर सेवाएं दे रहा है और वर्षो से चली आ रही परम्परा को निभा रहा है आगे भी बाबे का आशीर्वाद रहा तो उनके आगे की पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन करती रहेगी।
संस्था के किशनलाल व्यास ने कहा कि उनकी टीम में उनके परिवार के अलावा भी कुछ भक्त तन से अपनी सेवाएं देते है। जिससे उन्हें आनंद की प्रप्ति होती है।
दड़िया महाराज मण्डल में अपनी सेवाएं देने वालो में कैलाश व्यास,कांतिलाल कच्छावा,चेनाराम गोदारा,रामेश्वर जी गोदारा,देवेंद्रप्रकाश व्यास,चंद्रप्रकाश,लोकेश, सूर्यप्रकाश व्यास,दीपक,अमित,सुमित,यादवेंद्र,महेंद्र रंगा,हेशिव रंगा,हरिरतन पुरोहित,शिवरतन,मनीष,शरद बिस्सा,कालूराम रंगा,चांद रतन पुरोहित,बृजगोपाल बिस्सा,कुणाल व्यास,सुधांशू व्यास,अनिरूद् व्यास,अंशुमान व्यास,पदम,आदि

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »