बीकानेर।नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन वर्कशॉप संपन्न हुई। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत नेल आर्ट नेल एक्सटेंशन की बेसिक वर्कशॉप पिछले कई दिनों से चल रही थी जिसमें लगभग 60 के करीब महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में पधारे मुख अतिथि श्री पवन जी श्री कौशलेश गोस्वामी जी पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच मिस गरिमा विजय जी जिनका सम्मान केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा द्वारा किया गया जानवी सोनी जिन्होंने महिलाओं को नेल आर्ट के गुण सिखाए और पवन जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए महिलाओं को बताया कि जीवन में हर तरह का हुनर रोजगार की ओर ले जाता है आगे बढ़ो और हमेशा हुनर कोसीखते रहो इसी कड़ी में कौशलेंद्र जी और योगेंद्र जी ने भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा हुनर की ओर बढ़ते रहो विचार व्यक्त किए पंडित योगेंद्र जी ने महिलाओं को अभिमंत्रित तस्वीर वितरित की इसी के साथ मूमल गरिमा विजय जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं को बताया कि जीवन की हर परिस्थिति से लड़ना आता है सभी महिलाओं को बस कुछ करने के लिए अपने अंदर जुनून पैदा करना है और कमर कसनी है लगन से यदि कुछ काम करने के लिए आगे बढ़ोगे तो अवश्य सफलता मिलेगी । इसी के साथ सभी पधारे अतिथियों का अभिवादन धन्यवाद करने के बाद रेशमा वर्मा ने महिलाओं को कहा कि हमेशा महिला प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत महिलाओं के लिए इस तरह के रोजगार प्रशिक्षण दिए जाएंगे जो कि महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है।



Add Comment