MINISTRY OF DEFENCE

जम्मू-कश्मीर में जवान की सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायरिंग:गोली लगने से एक साथी की मौत, दूसरा घायल

जम्मू-कश्मीर में जवान की सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायरिंग:गोली लगने से एक साथी की मौत, दूसरा घायल

बांदीपोरा

कैंप में तैनात एक जवान की राइफल गलती से जमीन पर गिर गई। जिसके बाद फायरिंग हुई और दो जवानों को गोली लग गई। (सिम्बॉलिक इमेज) - Dainik Bhaskar

कैंप में तैनात एक जवान की राइफल गलती से जमीन पर गिर गई। जिसके बाद फायरिंग हुई और दो जवानों को गोली लग गई। (सिम्बॉलिक इमेज)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार यानी 17 सितंबर को सेना के एक जवान की सर्विस राइफल से गलती से फायरिंग हो गई। इससे एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल हो गया। बांदीपोरा जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप का है। रविवार को कैंप में एक जवान की राइफल गलती से जमीन पर गिर गई। जिससे राइफल से फायरिंग हो गई। गोलियां दो जवानों को लगीं। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे का अभी इलाज चल रहा है।

घटना के बाद आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है। प्रोटोकॉल के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, कैंप में मौजूद अन्य जवानों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि समझा जा सके कि घटना कैसे हुई।

Topics

Translate:

Google News
Translate »