Bikaner update

बेटे ने जेवरात चोरी किए, मां ने खुर्द-बुर्द:मुक्ता प्रसाद नगर के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी मामले में नाबालिग बेटा निरुद्ध, मां गिरफ्तार

बेटे ने जेवरात चोरी किए, मां ने खुर्द-बुर्द:मुक्ता प्रसाद नगर के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी मामले में नाबालिग बेटा निरुद्ध, मां गिरफ्तार

बीकानेर

बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने चोरी की और उसकी मां ने चोरी के सामान को खुर्दबुर्द कर दिया। पड़ताल के बाद पुलिस ने नाबालिग बेटे और उसकी मां दोनों को हिरासत में लिया है। नाबालिग को निरुद्ध किया गया है जबकि मां अब मुक्ता प्रसाद नगर थाने में है। जिसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

नौ सितम्बर को चिरंजीलाल ने मुक्ता प्रसाद थाने में एफआईआर दी कि आठ सितम्बर को उसके घर से अज्ञात व्यक्ति सोने का हार, सोने की अंगूठी, रखड़ी, पायल, मंगलसूत्र, चांदी की चेन, चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया। मामले की छानबीन रामकुमार हेड कांस्टेबल को सौंपी गई। थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अज्ञात चोरी के अपराधियों व सदिग्धों से पूछताछ की तथा अज्ञात आरोपियों के सबंधं मे तकनीकी अनुसंधान से एक किशोर को पकड़ा। नाबालिग से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। जांच में पता चला कि नाबालिग की मां शांतिदेवी उर्फ काजल ने चोरी के सामान को खुर्दबुर्द कर दिया। मूल रूप से ये परिवार विवेक बाल निकेतन के पास भाटों का बास के पास का रहने वाला है लेकिन अभी किराए के मकान में बाल गृह के पीछे रहता है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »