Bikaner update

मानवाधिकार सुरक्षा संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर। मानवाधिकार सुरक्षा संघ की बीकानेर टीम ने संघ के चेयरमैन हारित हरिश्चंद्र जी उनके साथ महामंत्री महेश सिंह भाटी जी व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सोलंकी तथा उनकी टीम को बीकानेर बुलाकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में चैयरमेन हारित हरिश्चंद्र जी ने अपने संबोधन मैं मानवाधिकारों के बारे में सनातन धर्म के बारे में और भारत के उत्थान पर अपने विचार प्रकट किए बीकानेर टीम से ममता सिंह अरुण अग्रवाल मंगल जोशी गणेश सोलंकी और उनकी पूरी टीम ने आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया और इस संस्था के माध्यम से अनेकों कार्य करने का बीड़ा उठाया कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों का गायन किया गया वहां पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मानवाधिकार के विचारों को अपनाने की शपथ ली और चेयरमैन हारित हरिश्चंद्र जी के प्रवचनों से खुश होकर समाज सेवा करने का वचन दिया इस मौके पर मानवाधिकार टीम ने आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने का वचन दिया बीकानेर टीम ने मानवाधिकार के उद्देश्यों को घर-घर पहचाने के लिए लोगों का आहान किया इस मौके पर बीकानेर मानवाधिकार सुरक्षा संघ टीम की आयोजन प्रभारी ममता सिंह अरुण अग्रवाल गणेश सोलंकी वह मंगल जोशी ने अपने विचार रखें।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »