Rajasthan update

राजकीय माध्यमिक विद्यालय फलासिया(अंग्रेजी माध्यम) में पुस्तक वितरण

उदयपुर। उपखंड झाड़ोल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय फलासिया(अंग्रेजी माध्यम) में शिक्षा ज्योति अभियान की संचालक सुनीता सिंघवी के सहयोग व भामाशाह प्रेरक अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों से भामाशाह एडवोकेट हेमंत जोशी,शुभांगी सेंट जेवियर्स स्कूल,तरन्नुम मागर किड्स रेनबो द जीनियस प्री स्कूल उदयपुर द्वारा कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी कर्सीव राइटिंग बुक्स,पोएम बुक्स,ड्राइंग बुक्सआदि एक सो चालिस पुस्तकों का बच्चों को वितरण किया गया ये पुस्तके बच्चो को अंग्रेजी विषय की समझ हेतु सहयोगी सिद्ध होगी,पुस्तकों का पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे ,प्रधानाचार्य सुनील जैन ,व विध्यालय स्टाफ हरीश बलाई, रमेश पटेल ,राजेश्वर गमार,अनिता जैन ,मुकेश पंचोली,कविता गामठ,अश्विन मीणा ,अजय ताविड,रमेश सागिया,पिंटू कुमार तेली आदि उपस्थित रहे,विद्यालय से प्रेरक अध्यापक मदन जोशी द्वारा भामाशाह का आभार प्रकट किया गया।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »