Bikaner update

सरकारी चिकित्सकों द्वारा घरों में किए जा रहे व्यावसायिक कार्यों के विरोध में विभिन्न संगठन सड़क पर :बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ और विभिन्न किसान संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

दिल्ली / बीकानेर : बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम हॉस्पिटल के सरकारी चिकित्सकों द्वारा घर पर चलाए जा रहे व्यवसायिक कार्य जैसे दवा की दुकान लैब इत्यादि के विरोध में आज बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ और विभिन्न किसान संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया, धरने में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे केमिस्ट एसोसिएशन के महावीर पुरोहित ने इस धरना प्रदर्शन को लीड किया उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स का लालच इतना बढ़ चुका है कि उसको किसी भी मरीज की मजबूरी भी नहीं दिखती, फालतू की दवाई लिखना ,कमीशन की जांच लिखना, यह सब पूर्ण रूप से व्यावसायिक बन चुका है और हैरानी की बात तो यह है कि सब कुछ प्रशासन की नजर में है पर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती ,रसूक वाले लोगों से जान पहचान होने के कारण यह डॉक्टर अपना व्यवसाय सरकारी नौकरी के साथ चला रहे हैं आपको बता दें कि केमिस्ट एसोसिएशन का यह आंदोलन 2019 से चल रहा है पर अब तक सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया, दुकान या व्यवसाय संचालक किसी न किसी तरह से कागज का फेर बदल करके डॉक्टर की जगह में ही अपना मेडिकल और लैब चला रहे हैं एवं अस्पताल के डॉक्टर्स का यह बिजनेस बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में बहुत से ऐसे डॉक्टर हैं जो अपने घर में इस तरह की सुविधा खोलने वाले हैं अब सवाल यह उठता है कि जब सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर अपने घर के अंदर ही सभी व्यवसायिक गतिविधियां खोल लेंगे तो स्वाभाविक रूप से डॉक्टर का रुझान मरीज को घर पर देखने में होगा क्योंकि आमदनी का अच्छा सोर्स है यह, उनके लिए पीबीएम अस्पताल के बैनर को तो केवल मरीज को घर तक बुलाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है.

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »