Rajasthan update

गणेश चतुर्थी को लेकर ट्रैफिक पुलिस का प्लान:त्रिमूर्ती सर्किल, राविवि, रामबाग के पास होगी वाहनों की पार्किंग, कई जगह रूट डायवर्ट

गणेश चतुर्थी को लेकर ट्रैफिक पुलिस का प्लान:त्रिमूर्ती सर्किल, राविवि, रामबाग के पास होगी वाहनों की पार्किंग, कई जगह रूट डायवर्ट

जयपुर

भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के चलते कानून-व्यवस्था और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। इससे भीड़ का नियत्रिंत किया जाएगा।

मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस अधिकारी तमाम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखेंगे। इस बार विशेष तौर से एआई तकनीक वाले कैमरे लगाए जाएंगे । इन कैमरों के जरिए पुलिस अपराधियों का डाटा ऐप पर अपलोड करेगी। एआई तकनीक आधारित कैमरों को फेस रिकग्निशन एप से जोड़कर काम में लिया जाएगा, जिससे भीड़ में शामिल बदमाशों को भी चिह्नित किया जाएगा। वहीं 3 दिनों तक यातायात के भी विशेष इंतजाम रहेंगे। त्रिमूर्ति सर्किल से लेकर जेडीए सर्किल के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्म सिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ आवागमन बंद रहेगा। समानांतर मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। पार्किंग के लिए भी विशेष जगह निर्धारित की गई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि गणेश मंदिर में आने वाले भक्तों को देखते हुए कुछ जगहों पर ट्रैफिक को बंद कर गया है। मंदिर में आने वाले भक्तों को अपने वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल, राविवि और रामबाग सर्किल की पार्किंग में खड़ा करना होगा। वहां से भक्त पैदल मंदिर में आकर दर्शन कर सकते हैं। सुरक्षा और यातायात को देखते हुए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सभी गणेश मंदिरों में सुबह से ही पुलिस का जाब्ता लगा दिया जाएगा। जरूरत होगी तो लाइन से भी जाब्ता मौके पर भेज दिया जाएगा। मंदिर में आने वाले भक्त भगवान के दर्शन आराम से करें इसे लेकर हर संभव प्रयास किए गए हैं।

गणेश चतुर्थी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था

1 आज से 20 सितम्बर को मेला समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जेडीए चौराहा के बीच, आर. बी. आई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वाहनों को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

2. नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी. पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

3. दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसें चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे 14 नंबर वीकेआई से चौमूं तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलक्ट्री सर्किल, खासा कोठी, होकर सिंधी कैंप आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेन्ट प्रेस, चौमू हाउस, 22-गोदाम, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से टी. पी. नगर होकर दिल्ली की तरफ जा सकेगी ।

4. आगरा से आने वाली रोडवेज की बसें आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से ओ.टी.एस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मी मन्दिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, गवर्मेन्ट प्रेस, गवर्मेन्ट हॉस्टल होकर सिन्धीकैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेन्ट प्रेस, चौमू हाउस, 22 गोदाम सर्किल, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल होकर आगरा की तरफ जा सकेगी ।

5. टोंक रोड एवं भवानी सिंह रोड की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग सुबोध कॉलेज के अन्दर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेगें।

6. जे. एल. एन. मार्ग, शान्ति पथ जवाहर नगर की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी कैम्पस के अन्दर, जे.डी.ए. सर्किल से यूनिवर्सिटी कैम्पस तक सर्विस लेन में एक लाईन में पार्क कर सकेंगें।

7. गोविन्द मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से परकोटे से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों की पार्किंग धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जे. एल.एन मार्ग की सर्विस में एक लाईन में एवं रामनिवास बाग में जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेगें।

8. आरोग्य पथ से गांधी सर्किल तक (जे. एल. एन. मार्ग) मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

9. पृथ्वीराज टी. पॉइंट से रामबाग तक (टोंक रोड) मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

10. त्रिमूर्ति सर्किल से राजापार्क चौराहा तक गोविन्द मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किंग निषेध रहेगी।

11. रामबाग चौराहा से जे.डी.ए. चौराहा तक, जे.डी.ए. चौराहा से तुलसी सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »