Rajasthan Gov news

जयपुर में कल छुट्‌टी:कलेक्टर ने गणेश चतुर्थी पर आदेश जारी किए, हर साल मिलता है दो अवकाश का अधिकार

जयपुर में कल छुट्‌टी:कलेक्टर ने गणेश चतुर्थी पर आदेश जारी किए, हर साल मिलता है दो अवकाश का अधिकार

जयपुर

जयपुर में गणेश चतुर्थी पर्व पर मंगलवार को छुट्टी रहेगी। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इसके आदेश जारी किए हैं। इस साल कलेक्टर पावर का ये दूसरा अवकाश है। इससे पहले शीतला अष्टमी के दिन भी कलेक्टर ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए स्थानीय अवकाश जारी किया था। वहीं, इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मन्दिर पर मेले का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया- जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले में 19 सितंबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश रहेगा। दरअसल, सरकार की ओर से हर जिले के कलेक्टर को दो अवकाश स्थानीय स्तर पर करने के अधिकार प्राप्त है। जयपुर में अधिकांश छुटि्टयां पोंगल यानी मकर संक्रांति और शीतला अष्टमी के दिन जारी की जाती हैं। इस साल मकर संक्रांति पर शनिवार होने के कारण पहले से ही अवकाश है। इसलिए कलेक्टर ने इस बार गणेश चतुर्थी पर अवकाश घोषित कर दिया।

जयपुर शहर में रहेगी चतुर्थी की धूम
जयपुर शहर में गणेश चतुर्थी पर हर साल मेला लगता है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर, नहर के गणेश जी, गढ़ गणेश समेत कई जगहों पर बड़े आयोजन होते हैं। मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर लाखों की संख्या में भक्त पदयात्रा करते हुए जयपुर पहुंचते है। इस कारण कल जेएलएन मार्ग पर गांधी सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल तक यातायात संचालन प्रभावित रहेगा।

तीन दिन त्रिमूर्ति सर्किल से जेडीए चौराहे तक एंट्री बंद

गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मन्दिर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेश जी मन्दिर में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रहेगा। यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।

  • 18 सितंबर काे दोपहर 11 बजे से 20 सिंतबर को मेला समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जेडीए चौराहा के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड पर, एमडी रोड पर धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
  • नारायण सिंह तिराहे से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को अधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहे से सीधा पृथ्वीराज टी. पॉइन्ट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे 14 नं. वी.के.आई से चौमूं तिराहे, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासा कोठी, होकर सिंधी कैम्प आ सकेगी।
  • सिंधी कैंप के लिए दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसें गवर्नमेंट हॉस्टल, गवर्नमेंट प्रेस, चौमूं हाउस, 22- गोदाम, सहकार मार्ग, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाइपास, रोटरी सर्किल से टी. पी. नगर होकर दिल्ली की तरफ जा सकेगी ।
  • आगरा से आने वाली रोडवेज की बसें आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से लक्ष्मी मन्दिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल होकर सिन्धी कैम्प आ व जा सकेगी।
  • टोंक रोड व भवानी सिंह रोड की तरफ के दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग सुबोध कॉलेज में कर सकेंगे।
  • जेएलएन मार्ग शान्ति पथ जवाहर नगर की तरफ के दर्शनार्थी विवि कैम्पस के अन्दर वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • गोविंद मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से परकोटे से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किग धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जे.एल.एन मार्ग की सर्विस में एक लाइन में व रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate:

Google News
Translate »